रामपुर, मई 20 -- भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा का मामला तूल पकड़ रहा है। आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी पर कार्रवाईकी मांग की है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें भाकियू प्रवक्ता का सिर कलम करने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देने की बात कही गई है। जिसको लेकर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता प्रदेश कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए सिविल लाइंस थाने पहुंचे। जहां पर तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल, चौधरी राजपाल सिंह, रामबहादुर यादव,लखविंदर सिंह गिल,दरियाब...