मधेपुरा, अप्रैल 18 -- टिकुलिया संगम घाट पर चचरी के सहारे होता है आज भी आवाजाही हाल बिशनपुर बाजार स्थित टिकुलिया सुरसर नदी संगम घाट का लोगों ने कहा कि पुल निर्माण की वर्षों से मांग हो रही है अनसुनी कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित सुरसर नदी संगम घाट पर आजादी के 75 वर्ष बाद भी इलाके की हजारों की आबादी को चचरी के सहारे आवागमन की विवशता बनी हुई है। इस पंचायत के लोगों के अलावे पूर्वी क्षेत्र के लोगों तथा सुरसर नदी के पश्चिमी भाग स्थित बिशनपुर सुंदर , टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में रहने वाले हजारों की आबादी के लिए सुलभ आवागमन वाले इस रास्ते में सुरसर नदी पर पुल नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुरसर नदी में संगम घाट पर पुल नहीं रहने से पश्चिम भाग में रहने वाले लोगों को प्रखंड मुख्यालय सहित अन...