अररिया, नवम्बर 4 -- ंजोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी टिकुलिया मार्ग पर बने कलवर्ट का एप्रोच पथ पर मिट्टी डाल कर छोड़ दिये जाने से इस बारिश के मौसम में लोगो को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना करना पड़ता है। हल्की बारिश में उक्त रास्ते होकर चलने में भी लोगों को परेशानी हो रही है। कलवर्ट बने एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद एप्रोच का पक्कीकरण नहीं हुआ है जिस कारण से नगर परिषद के इस प्रमुख वार्ड संख्या तीन और चार में स्कूल बस नहीं आ रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। एप्रोच पथ पर मिट्टी डालकर छोड़ने से बारिश के इस माह में वार्ड के लोग परेशान हैं। बता दें कि नेपाल के दरहिया, अमरवा फराम तथा स्थानीय नेताजी चौक, तेलियारी जाने के लिए दूसरा व्यस्तम मार्ग है। उक्त रास्ते होकर प्रतिदिन एसएसबी का बस, जोगब...