अररिया, मार्च 1 -- पिछले बाढ़ में उक्त मार्ग का टूट गया था कलवर्ट, अब तक दुरूस्त नहीं जोगबनी, हि.प्र.। जोगबनी के मुख्य नाका से टिकुलिया जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है। यह वार्ड बाढ़ प्रभावित घनी आबादी टिकुलिया तथा नेपाल के दरहिया जाने वाली प्रमुख मार्ग है। पिछले बाढ़ में उक्त मार्ग के कलवर्ट टूट गया था जिसका निरीक्षण स्वयं डीएम , एसडीओ ने कर संबंधित विभाग को उक्त पथ मरम्मत करने की निर्देश दिया। घनी आबादी वाला उक्त बाढ़ प्रभावित वार्ड से निकलने का एकमात्र रास्ता यह है। बता दें कि उक्त पथ को 2010 से 2015 तक रहे विधायक पदम पराग राय वेणु के विधायक मद से बनाया गया था जिसके बाद उक्त पथ का कभी मरम्मत नहीं हुआ है। जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी पूर्व में कह चुकी है कि स्थानीय विधायक को एक ज्ञापन दी है, इसमें नगर परिषद के टिकुलिया की सड़...