गया, नवम्बर 4 -- दिघौरा में टिकारी विधायक और एनडीए के प्रत्याशी अनिल कुमार पर जानलेवा हमला मामले में एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंचानपुर थानाध्यक्ष पद्माकर उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान कैलाश यादव के पुत्र जापानी यादव के रूप में हुई है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। विधायक पर हमला मामले में अब तक 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि बिहार विधानसभा आम निवार्चन 2025 में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 29 अक्टूबर को विधायक अनिल कुमार पर हमला किया गया था। इस हमले में विधायक, उनके भाई समेत पांच लोग घायल हुए थे। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...