गया, जुलाई 17 -- मोरहर नदी में पानी के तेज बहाव से रुपसपुर - टिकारी सड़क भैरवा गांव के पास टूट गई। सड़क गांव के उत्तर और दक्षिण दो जगहों पर कट गई है। सड़क में कटाव की वजह से टिकारी प्रखण्ड के दर्जनों गांवों के साथ - साथ सीमावर्ती जिला जहानाबाद क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं। बड़ी आबादी को जोड़ने वाली टिकारी - रुपसपुर सड़क में गांव से दक्षिण 14 मीटर और गांव से उत्तर 12 मीटर का कटाव हुआ है। सड़क में कटाव की सूचना पर सीओ मयंक शेखर ने स्थल का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम कटाव शुरू हुआ था। रात में सड़क पूरी तरह से कट गई। जिससे भैरवा, रामपुर, रूपसपुर, सलेमपुर, धरहरा, घेजन, धीराबिगहा, बरसीम्मा, मठिया पर आदि गांवों का संपर्क कट गया है। स्थिति भयावह बनी हुई है। ग्रामीण जितेन्द्र कुमार और सत्येंद्र कुमार ने बताया कि संपर्क पथ कट...