गया, अक्टूबर 12 -- विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदान केंद्रों की निगरानी और सभी व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर 42 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केन्द्र पर सेक्टर पदधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गये है। अलग अलग मतदान केन्द्र का समूह बनाकर सेक्टर पदधिकारी को तैनाती कर निर्वाची पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रवीण कुंदन ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टिकारी थाना, पंचानपुर थाना, पुरा थाना, मउ थाना, कोंच थाना व आंती थाना के क्षेत्र के अनुसार सेक्टर पदाधिकारी को तैनात किया गया है। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र का भ्रमण कर मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधा की अद्यतन जानकारी रखना, कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाना, कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान ...