गया, अगस्त 5 -- पंचानपुर-टिकारी मार्ग पर कॉलेज मोड़ के पास वीर कुंवर सिंह पार्क का निर्माण होगा। निर्माण कार्य का शिलन्यास क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार और औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत टिकारी विधायक की अनुशंसा पर निर्माण कार्य होना है। समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के सम्मान में मूर्ति स्थापित की जाएगी। अस्सी वर्ष की उम्र में बाबू वीर कुंवर सिंह ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। टिकारी से बाबू कुंवर सिंह का खून का संबंध रहा। टिकारी के आमाकुआं में उनका ननिहाल था। सबके सहयोग से मूर्ति की स्थापना होगी। पूर्व सांसद ने एनडीए के सरकार की कामों की सराहना की। एनडीए की सरकार में बिहार में बड़े बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा क...