गया, जनवरी 27 -- टिकारी बाजार में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अनुमंडल प्रशासन और नगर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। टिकारी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई में टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, नप ईओ राजेश झा की देखरेख में बुलडोजर और सफ़ाई कर्मी की मदद से अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कई फुटपाथी विक्रेता अपनी अपनी दुकान समेटते हुए दिखे। बेलहड़िया मोड़ के पास से शुरू हुई अभियान के दौरान की गई अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। एसडीएएम सुजीत कुमार और एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण किये जाने पर चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाये जान...