गया, फरवरी 6 -- अंदर किला मोहल्ला की रहने वाली शिक्षिका छाया सिन्हा का बुधवार की देर शाम निधन हो गया। शिक्षिका के निधन पर शहर के शिक्षाविदों ने गहरा दुख प्रकट किया है। गुरुवार को शिक्षिका के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। शहर के शिक्षाविद डॉ राजन ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि सौम्य व्यवहार की छाया सिन्हा ने हजारों छात्रों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान की है। शहर के एक निजी विद्यालय में बतौर शिक्षिका कई वर्षों तक बतौर शिक्षिका कार्य की थी। कुछ माह पूर्व शिक्षिका सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद से इलाजरत थी। शिक्षिका के निधन पर शिक्षक अरुण सिंह, सुजीत कुमार, अभय मिश्रा, अबरार आलम ने दुख प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...