गया, दिसम्बर 2 -- नगर पालिका स्कूल, टिकारी के पास दिन के उजाले में बाइक सवार अपराधियों ने राहगीर से सवा लाख रुपये छीन कर फरार हो गए। छिनतई की घटना खड़गपुरा गांव के मृत्युंजय कुमार के साथ हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा की टिकारी शाखा से एक दंपती सवा लाख रुपये की निकासी कर लौट रहे थे। हाथ में थैला लिये रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति के हाथ से बाइक सवार अपराधियों ने थैला छीन लिया। रुपयों से भरा थैला छीने जाने के बाद दंपती ने शोर मचाया। लेकिन, तब तक बाइक सवार अपराधी रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये। पीड़ित मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बेटी का रिश्ता पक्का करने के लिए होने वाले खर्च के लिए राशि की निकासी की थी। जिंदगी भर की कमाई पूंजी की निकासी कर लौट ही रहे थे कि अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने व राशि बरामदगी करने की म...