गया, अक्टूबर 30 -- टिकारी में हम पार्टी के प्रत्याशी पर हुए हमले के बाद पूरा सुरक्षा तंत्र बौखला गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में हथियारबंद फोर्स की तैनाती कर दी है। दो दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को अतिरिक्त सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है ताकि किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो। शहर और ग्रामीण इलाकों में गश्ती दल और फ्लाइंग स्क्वॉड को अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रत्याशियों के मूवमेंट पर लगातार सटीक निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक सभा, जनसंपर्क और प्रचार कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि वैसे प्रत्याशी जिन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है...