गया, जुलाई 2 -- पुरा थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा गांव स्थित नदी किनारे से पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति का शव मंगलवार की देर रात बरामद किया है। मृतक की पहचान आजाद नगर निवासी स्व टेनी मांझी के 42 वर्षीय पुत्र महाराणा मांझी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन बुधवार की देर शाम तक किसी तरह की लिखित शिकायत थाने में नहीं की गई है। परिजनों के अनुसार महाराणा मांझी को मंगलवार की शाम कुछ लोग घर से बुलाकर ले जाया गये थे। जिसके बाद महाराणा की मौत की खबर मिली। पुरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों से लिखित शिकायत की मांग की गई। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

हि...