गया, दिसम्बर 3 -- नगर के विवेकानंद कॉलोनी में बंद पड़ी तीन घरों में ताला तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने खोजी कुत्ता की मदद ली। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित मकान मालिक बड़गांव निवासी मुन्ना शर्मा की ओर से टिकारी थाना में शिकायत की गई है। उन्होंने कहा है कि 25 नवंबर को मां के निधन पर पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे। विवेकानंद कॉलोनी स्थित मकान में ताला लगा हुआ था। बुधवार की सुबह पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी। घर पहुंचा तो देखा कि चोरों ने घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपये के जेवर जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने बारा निवासी अरुण शर्मा के घर चोरी की। अरुण शर्मा के किरायेदार के घर में सेंधमारी कर लगभग दो लाख रुपये की जेवर जेवरात की चोरी कर ली। चुन्नू शर्म...