गया, सितम्बर 14 -- अलीपुर थाना क्षेत्र के केसपा गांव में रविवार को तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान केसपा निवासी धनेश्वर मोची के 54 वर्षीय पुत्र सूरजमल मोची के रूप में हुई। पैर फिसलने से सूरजमल तालाब में गिर गए थे। जानकारी के अनुसार सूरजमल मोची खेत से काम कर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव स्थित तालाब में हाथ पैर धोने उतरे। हाथ पैर धोने के क्रम में सूरजमल मोची का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गये। लोगों की मदद से सूरजमल को तालाब से बाहर निकाला और अनुमण्डल अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने सूरजमल को मृत घोषित कर दिया। अलीपुर थाना की पुलिस ने सूरजमल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा। अलीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई क...