गया, जुलाई 14 -- श्रावण मास के पहली सोमवारी के अवसर पर श्री श्री 1008 श्री बुढ़वा महादेव मंदिर, टिकारी के कमिटी हॉल में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों से पहुंचे भक्तों ने भजन कीर्तन, ठुमरी, कजरी की प्रस्तुति दी। गायन के साथ नाल, झाल आदि की धूनों से गूंज से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। रामा गाइए गणपति जग वंदन, शंकर सुमन भवानी के नंदन सहित रामायण के दोहा, चौपाई का भी गायन किया गया। डिहुरा, बेनीपुर, बाजितपुर, रकसिया, इगूना, खैरा, आमकुमा, मखपा, झिलमिल, गुलरियाचक, जगदर, अंदर किला, नवाडीह से आए लोग शामिल हुए। भक्ति कार्यक्रम में शालिग्राम सिंह, सीताराम सिंह, सत्येंद्र सिंह, धनंजय शर्मा, लक्ष्मी पासवान , शिवबल्लभ मिश्र मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...