गया, दिसम्बर 27 -- राज इंटर स्कूल के खेल मैदान में चल रहे टीपीएल सीजन-टू क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को टिकारी ब्लास्टर्स ने टिकारी स्ट्राइकर को 25 रन और फाइटर्स को 14 रनों से हराया, जबकि टिकारी फाइटर्स ने टिकारी टाइर्ग्स को 39 रनों से हराया। पहले मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टिकारी ब्लास्टर्स की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में आठ विकेट खोकर 103 रन बनाये। ब्लास्टर्स के बल्लेबाज मनीष ने 29 रन बनाये। जवाब में टिकारी स्ट्राइकर्स की टीम आठ विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष को दिया गया। दूसरे मैच में पहले बैटिंग करते हुए टिकारी ब्लास्टर्स की टीम ने सलामी बल्लेबाज हिमांशु के 82 और मनीष 54 रनों की मदद से दो विकेट पर 140 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टिकारी फाइटर्स की टीम निर्धारित दस ओवरों में 3 व...