गया, अक्टूबर 30 -- टिकारी विधानसभा क्षेत्र के दिघौरा में बुधवार को हम पार्टी के प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक अनिल कुमार पर हुए पथराव की घटना को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एनडीए पर तीखा प्रहार किया। राजद के प्रदेश महासचिव सह चुनाव प्रभारी एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। लेकिन, इस घटना को लेकर एनडीए नेता जन आक्रोश को राजनीतिक और जातिगत रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नाराजगी को किसी विशेष समुदाय या दल से जोड़ना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा 2020 के चुनाव में उसी क्षेत्र से अनिल कुमार को 600 वोट मिला था। लेकिन, पांच वर्षों में एक ईंट नहीं लगी। राजद नेता ने कहा जब विधायक वहां पहुंचे तो लोगों ने उनसे आग्रह किया कि ताप पांच साल पर वो...