गया, अगस्त 11 -- टिकारी प्रखण्ड के जमुआरा निवासी सौरभ शर्मा टिकारी को हरा भरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सौरभ टिकारी क्षेत्र में अब तक 35 हजार से अधिक पौधा लगवा चुके हैं। संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से सौरभ ने मंदिर परिसर, स्कूलों के आलावा सीयूएसबी में भी पौधा उपलब्ध करवाया है। निजी जमीन पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण करवायी है। सौरव कहते हैं कि उत्सर्जन और वायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान को रोकने, दबाने और मरम्मत का एकमात्र उपाय पर्यावरण संरक्षण है। सौरव अलग-अलग स्थानों पर 20 एकड़ भूमि पर पौधारोपण करा चुके हैं। कई वर्षों से लोगों को फ्री में पौधा उपलब्ध करा रहे सौरव ने इसी साल जून महीने में बड़े पैमाने पर पौधों का वितरण किया है। नारियल, अमरूद, आम, लीची, मोहोगिनी, अमलतास, पलास, जैकरेंड, बेर, कटहल, बेल, पपीता समेत कई पौधों का वि...