गया, सितम्बर 15 -- टिकारी को रेलवे लाइन से जोड़ने समेत दस सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजिक कार्यकर्ताओं ने अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरने के बाद अनुमण्डल पदाधिकारी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। धरनार्थियों ने टिकारी को रेलवे से जोड़ने, रेलवे का निजीकरण रद्द करने, गया जी रेलवे स्टेशन पर सुविधा युक्त प्रतीक्षालय का निर्माण करने, गयाजी में मेट्रो का परिचालन शीघ्र करने, उत्तर कोयल नहर को पंचानपुर मोरहर नदी से जोड़ने, किला के रकवा में नौका विहार बनाने, जल स्त्रोतों को अतिक्रमणमुक्त करने सहित दस मांगो लेकर आवाज बुलंद किया। धरने का संचालन मो. जफर बारी अंसारी व अध्यक्षता भारतीय रेल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी ने किया। छोटू मियां ने कहा कि, टि...