गया, नवम्बर 18 -- सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज, टिकारी में रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया। समारोह की शुरुआत इस युद्व के नायक मेजर शैतान सिंह भाटी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर योगेंद्र कुमार ने रेजांगला युद्ध के महत्व को रेखांकित किया। कॉलेज के सेमिनार हॉल में रेजांगला शौर्य दिवस की याद में सभी शिक्षक - शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्रों ने भाग लिया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शशि रंजन ने रेजांगला के युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य शौर्य और साहस को रेखांकित किया। यह बताया कि किस तरह की परिस्थितियों में भारतीय सैनिकों ने लड़ाई लड़ी थी और चीनी सैनिकों को पराजित किया था। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीनदयाल गुप्ता, बर्सर प्रो. शक्ति कुमार पासवान, डॉ. रत्नेश कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. कुणाल कुमार यादव, डॉ. कु...