गया, जून 5 -- टिकारी और कोंच के मरीजों को अब और आसानी से एम्बुलेंस की सेवा मिल सकेगी। अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच को एक-एक नया एम्बुलेंस गुरुवार को मुहैया कराया गया है। एम्बुलेंस को क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टिकारी अस्पताल में अब एम्बुलेंस की कुल संख्या पांच हो गई है। अस्पताल में कई दिनों से बंद पड़ा एक्स-रे की सुविधा विधायक की पहल पर गुरुवार से बहाल हो गई। गुरुवार को कई मरीजों का एक्स-रे किया गया। एक्स-रे सेंटर का जायजा विधायक ने लिया। अस्तपाल में लगायी गई ईसीजी मशीन और अल्ट्रासाउण्ड की जानकारी ली। उपाधीक्षक डॉ. विश्वमूर्ति मिश्रा ने कहा कि मरीजों को सभी सुविधा मुहैया करायी जा रही है। सिजेरियन, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स और हार्निया का ऑपरेशन भी हाे रहा है।...