गया, नवम्बर 19 -- शहर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी अंजनी कुमार शर्मा का बुधवार को अकस्मात निधन हो गया। अंजनी बाबू खंचिया रोड में दवा की दुकान चलाते थे। अंजनी बाबू क्षेत्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। लोग उनके मृदु स्वभाव के लोग कायल थे। जानकारी के अनुसार, रोज की तरह मंगलवार को अंजनी बाबू दुकान के बाद अपने गया स्थित घर चले गये थे। सुबह नहीं जागने पर परिवार के सदस्य कमरे में गये तो अंजनी बाबू अचेत थे। चिकित्सक बुलवा कर जांच कराई गई तो उन्हें मृत पाया गया। हृदय गति रुकने से मौत की बात कही जा रही है। अंजनी बाबू के निधन पर क्षेत्र के डॉ. अशोक कुमार सिंह, हेमंत शर्मा, दवा व्यवसायी रामकुमार प्रसाद, राजेश केशरी, मनोज गुप्ता, विवेक पाठक आदि ने दुख जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...