गया, नवम्बर 11 -- बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में सबकी नजर दिघौरा पर टिकी थी। दिघौरा में बीते 29 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान टिकारी के विधायक सह एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार पर जानलेवा हमला हुआ था। हमला के बाद दिघौरा के 40 से अधिक लोगों पर नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया था। 13 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सबके बावजूद दिघौरा के तीनों बूथ 413, 414 और 415 पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता कतार में दिखे। सामुदायिक विकास भवन, दिघौरा में महिला और पुरुष वोटरों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघौरा में भी महिला-पुरुष वोटरों की लंबी कतार दिखी। शहरी क्षेत्र की बात करें तो शुरुआती घंटों में काफी कम मतदाता यहां दिखे। बेल्हड़िया के अलावा रानीगंज में बड़ी संख्या में मतदाता कतार में दिखे। लेकि...