गया, जुलाई 14 -- ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र आदर्श कुमार ने पटना में आयोजित 91वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में रजत पदक जीता। इस उपलब्धि से स्कूल और क्षेत्र का नाम रौशन हुआ। स्कूल निदेशक रोमित कुमार ने आदर्श की मेहनत और अनुशासन को सफलता का कारण बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ खेल-कूद और समग्र विकास को भी प्रोत्साहित करता है। वहीं, स्कूल की खोखो बालिका टीम 15 से 19 जुलाई तक गिरीडीह में होने वाली सीबीएसई क्लस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुई। निदेशक और प्रधानाचार्य ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...