गया, जुलाई 22 -- मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 को लेकर समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए। बैठक में एसडीएम प्रवीण कुंदन ने महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में विचार किया गया। बैठक में शामिल राजनीतिक दलों कोबताया गया कि एक जुलाई, 2025 को अहर्ता मानकर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण में अब तक लगभग 88.29 फीसदी गणना फॉर्म निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 231- टिकारी विधानसभा के अंतर्गत 3 लाख 25 हजार 390 मतदाता है। इनमें 8750 मृत मतदाता है। राजनीतिक दलों के प्रतनिधियों को शेष बचे मतदाताओं की सूची उपलब्ध करायी गई। राजनीतिक दलों के...