गया, जून 7 -- ग्रामीण कार्य विभाग, टिकारी डिवीजन में 25 सड़कों और दो पुल का निर्माण होगा। सड़क और पुल के निर्माण पर करीब 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 25 गांवों को जोड़ने के लिए 34 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। सड़क निर्माण से 21 हजार आबादी को फायदा मिलेगा। टिकारी अनुमंडल के टिकारी प्रखण्ड में पांच, कोंच प्रखंड में तीन, गुरारू प्रखंड में छह, परैया प्रखंड में दो और बेलागंज प्रखंड में नौ सड़कों का निर्माण होगा। 25 में से 12 सड़कों का निर्माण अनुसूचित टोला में कराया जाना है। सड़कों के निर्माण के साथ मेंटेनेंस वर्क के लिए भी अलग से राशि का प्रावधान किया गया है। इन सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा। टिकारी प्रखंड में दो पुल निर्माण भी कराया जाना है। भवनपुर गांव में 40 मीटर लंबाई वाली पुल पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये और टेपा में 30 मीटर लंबी पुल निर्मा...