गया, जुलाई 20 -- नंदन बिगहा मोहल्ला में चल रहे पांच दिवसीय श्री शिव परिवार हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा में भक्तों की भीड़ जुट रही है। प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन रविवार को भगवान महावीर सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया। आयोजक मंडली में शामिल पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के विधान के अनुसार नगर भ्रमण करा देवी देवताओं की प्रतिमा को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। वहीं वाराणसी से आये मुख्य पुरोहित पशुपति पांडेय द्वारा विधान सम्पन्न कराया गया व संध्या में प्रवचन की गई। मुख्य श्रोता के रूप में जितेंद्र पंडित व विभा देवी है। जानकारी हो कि आज यानी सोमवार को अनुष्ठान का समापन प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति व महाभण्डारा के साथ किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में उपेंद्र, गोलू, गौतम, रिंकू, धर्मवीर, सुजीत सहित अन्य ...