गया, अगस्त 25 -- टिकारी विधानसभा में बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। काफी समय से जर्जर सड़क का जल्द कायाकल्प होगा। इस बार सड़क का निर्माण पहले से बेहतर होगा। कई सड़कों को जरूरत के अनुसार अपग्रेड किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाली चार सड़कों का काम शुरू किया गया है। इनमें टिकारी अस्पताल मोड़ से परैया वाया हिच्छापुर - बाला बिगहा, पंचदेवता से सोलहदाम एवं रामपुर, पंचानपुर-गोह मार्ग से चैनपुरा और टिकारी रुपसपुर मोड़ से मठिया बरसीम्मा शामिल है। क्षेत्रीय विधाय डॉ. अनिल कुमार की मौजूदगी में काम शुरू कराया गया। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत बनने वाली इस सड़क के निर्माण के बाद अगले सात वर्षों तक देखरेख भी करनी है। विभाग के टिकारी के असिसटेंट इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण ...