गया, फरवरी 17 -- राज इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से दसवीं की परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर आती छात्राएं काफी प्रसन्न दिखीं। कई छात्राओं ने बताया कि हिंदी का पेपर काफी अच्छा रहा। आत्म विश्वास से भरीं छात्राओं ने कहा कि तैयारी अच्छी तरह से की थी। इसलिए करीब सारे सवालों का उत्तर दिया। परीक्षा देने आई कई छात्राओं से जब संवाददाता ने कैरियर के बारे में पूछा तो अधिकतर का जवाब सरकारी जॉब ही रहा। आंती की रहने आरती कुमारी पीसीएस की परीक्षा पास कर आईपीएस बनना चाहती है। जबकि श्वेता नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। अंजली शिक्षक बनना चाहती है। पहली पाली की परीक्षा खत्म होने से पहले ही दूसरी पाली की परीक्षा के लिए छात्राएं परीक्षा केंद्र के मैदान में पहुंच चुकी थी। देरी की वजह से परीक्षा छूटने का रिस्क को देखते हुए सभी एक - डेढ़ घंटें पहले ह...