गया, मई 7 -- नगर परिषद टिकारी में बुधवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। शहर के विकास के लिए कई योजनाओं को पारित किया गया। जिसमे जेटिंग मशीन, नाला मैन, मिनी स्प्रिंकल, रोड स्वीपिंग मशीन, स्काई लिफ्टर के अतिरिक्त पूरे शहर में नाली, पेभर पथ, नाली ढक्कन, चबूतरा, सामुदायिक भवन इत्यादि निर्माण के लिए कई योजनाओं पर मुहर लगी। नगर क्षेत्र में 60 की संख्या में 9 मीटर का मिनी हाइमास्ट लगाने का भी निर्णय बहुमत सदस्यों के द्वारा लिया गया। बैठक में मुख्य पार्षद अजहर ईमाम, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, सिटी मैनेजर मोहित कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार सहित 21 वार्ड पार्षद शामिल हुए। बैठक में अनिरुद्ध कुमार, रंजीत कुमार, अक्षय कुमार, सोनी देवी, जितनी देवी, ममता चौरसिया, निर्मला देवी, दौलती देवी, गीता देवी, शिवपूजन मां...