गया, जुलाई 28 -- राज इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह लर्निंग सर्कल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से विज्ञान और गणित शिक्षण को अधिक प्रभावशाली, व्यावहारिक एवं 21वीं सदी के कौशलों से युक्त बनाना था। कार्यक्रम में बीईओ डॉ. अभय कुमार रमन ने पीबीएल कार्यक्रम की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसे कक्षा-कक्ष में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में जिज्ञासा और नवाचार की भावना विकसित करने के लिए इस प्रकार की शिक्षण विधियां अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को गतिविधियों और परियोजनाओं के माध्यम से पढ़ाने ...