गया, जुलाई 12 -- राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रही दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हो गई। प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंटों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीईओ डॉ. अभय कुमार ने पुरस्कृत किया। बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाड़ी जिले में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मशाल प्रतियोगिता के लंबी कूद (अंडर- 16) में केसपा की रौशन आरा व मऊ के दयानंद कुमार ने प्रथम, सिमुआरा के अंशु कुमारी व लाव के विद्यानंद ने दूसरा तथा पलुहड़ की विभा कुमारी व फतेहपुर के अभिषेक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस इवेंट के अंडर- 14 में बेलमा की चंचल कुमारी व सिमुआरा के पियुष कुमार ने प्रथम, मखदुमपुर की सोनाली कुमारी व नोनी के रोहित कुमार ने दूसरा तथा नोनी की मुस्कान कुमारी व बेलमा के रितीक रोशन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ (अ...