गया, सितम्बर 1 -- राजकीय पॉलिटेक्निक, टिकारी के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मियों को अब अब कैंपस में ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। सरकार के निर्णय के तहत सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक, टिकारी में स्वास्थ्य उपकेंद्र (वेलनेस सेंटर) स्थापित किया गया है। वेलनेस सेंटर की शुरुआत अनुमंडलय अस्पताल के प्रभारी डॉ. शम्भू कुमार चौधरी और कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिधि लाल प्रभाकर की उपस्थिति में किया गया। प्राचार्य ने बताया कि सबके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र होना नितांत आवश्यक है। संस्थान की ओर से उपकेंद्र के लिये जगह मुहैया कराया गया है। यहां एक बेड, एक एग्जामिनेशन टेबल, समान्य दवाइयां और आवश्यक चिकित्सा के उपकरण के साथ - साथ दो नर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। एएनएम कुमारी ज्योति सिन्हा और कोमल कुमारी को सुबह दस से दो बजे तक संस्था...