गया, अक्टूबर 11 -- विधानसभा आम निवार्चन 2025 को शांति, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने भेद्द टोलों के मतदाताओं से संवाद किया। एसडीएम प्रवीण कुंदन और एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने मतदाताओं से मतदान को लेकर किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई। सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। पुलिस की टीम ने संडा, तेलहा, महिमापुर, मऊ, अलीपुर, भोरी, आजाद बिगहा, पंचानपुर समेत कई इलाकों में पहुंची। यहां मतदाताओं से बातचीत की। भय पैदा करने अथवा लोभ - लालच देने वालों के खिलाफ तुरंत सूचना देने की अपील की। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है। दिन-रात पुलिस की टीम क्षेत्र में भ्रमणशील है। मतदाताओं को किसी भी तरह प्रभावित करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। एसडीपी...