गया, अप्रैल 14 -- टिकारी में सोमवार की दोपहर तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। दोपहर दो बजे हुई पहली बारिश का रिकार्ड 17.8 एमएम दर्ज किया गया। हालांकि रुक - रुक कर बारिश लगातार हो रही थी। बारिश से खेत - खलिहान में कटनी के बाद रखी गेहूं की फसल को नुकसान की खबर है। शहर से लेकर ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव हो गया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने की वजह से टिकारी नगर परिषद् क्षेत्र में अक्सर बारिश के बाद लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है। कई जगह पर बेतरतीब तरीके से नाली बना दिया गया है तो कई स्थानों पर नाली भरा पड़ा है। हालांकि सफाई पर लाखों रुपये खर्च किया जाता है। केसपा के किसानों ने कहा कि, बेमौसम बरसात एवं ओला पड़ने से केसपा एवं आसपास के गांवों में रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने सरकार से किसानों के ल...