गया, जुलाई 4 -- टिकारी-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर कॉलेज मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर बरगद के पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, स्व. चरित्र पासवान का पुत्र नागेन्द्र पासवान (45) और श्याम सुंदर पासवान का पुत्र पिंटू पासवान (36) टिकारी थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव के रहने वाले थे। डिहुरी गांव के ही अरुण पासवान का पुत्र निवास कुमार (25) और पंचानपुर थाना क्षेत्र के कसमा गांव के महेंद्र प्रसाद का पुत्र अजीत कुमार (35) घायल हुए हैं। दोनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। सड़क पर आगजनी कर टिकारी-पंचानपुर मार्ग को किया जाम आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की। सूचना पर टिकारी थाने के एसएचओ चंद्रशेखर कुमार और सीओ मयंक शेखर दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच...