गया, नवम्बर 13 -- विधानसभा चुनाव 2025 में टिकारी में पहली बार 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। इसमें महिला मतदाताओं का योगदान पुरुषों की तुलना में अधिक रहा। टिकारी की 415 बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों ने 4.48% (13496) अधिक मतदान किया। टिकारी विधानसभा में 3 लाख एक हजार 269 में से दो लाख 11 हजार 817 (70.31%) मतदाताओं ने मतदान किया। महिलाओं की बात करें तो एक लाख 40 हजार 356 में से एक लाख दो हजार 45 (72.70%) जबकि एक लाख 60 हजार 902 में से एक लाख 9 हजार 770 (68.22%) पुरुषों ने मतदान किया। मतदान में महिलाओं की अधिक भागीदारी की वजह से चुनाव में जीत-हार का आकलन मुश्किल हो गया है। टिकारी शहरी क्षेत्र के अलावा कोंच और टिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बार बंपर वोटिंग हुई है। इस बार दर्जनभर से अधिक मतदान केंद्रों पर 85 फीसदी से अधिक मतदान ह...