गया, अगस्त 12 -- संडा गांव में सड़क दुर्घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की सूचना पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) का शिष्टमंडल गांव पहुंचा। क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार भी शामिल थे। विधायक और शिष्टमंडल सदस्यों ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। सभी से आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। शिष्टमंडल में शामिल नेताओं ने बताया कि, कुछ दिन पूर्व संडा गांव के एक महादलित परिवार का बच्चा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। टिकारी के विधायक लगातार फोन पर दोनों पक्षों से संवाद कर रहे थे और उन्हें समझा-बुझाकर न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे थे। इसी बीच कुछ लोग इस दुर्घटना को राजनीतिक रंग देने और माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में जुट...