गया, अगस्त 25 -- टिकारी और कोंच प्रखण्ड क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छह प्राथमिक विद्यालय खोलने को लेकर कवायद शुरू की गई है। टिकारी नगर परिषद् के लंगटपुर, नोनी पंचायत की नउहा बिगहा, बाजितपुर, कोंच प्रखण्ड की गौहरपुर पंचायत की मखदुमपुर, परसावां के अल्पा और सिमरा के दिग्ही मठिया में विद्यालय की स्थापना की अनुशंसा क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने की है। विधायक की अनुशंसा के बाद प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक नीरज कुमार ने गया जी के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। उप निदेशक ने निर्देश दिया है कि इन गांवों में प्राथमिक विद्यालय स्थापना के संबंध में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करें। 20 जून, 2025 को विधायक अनिल कुमार ने शिक्षा विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर इन गांवों में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की मांग की थी। विधायक ने बताया...