गया, जुलाई 11 -- राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार और बीईओ डॉ. अभय कुमार रमन ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14 और 16 वर्ग में बालिकाओं का कब्ड्डी मैच कराया गया। कब्ड्डी का सेमीफाइनल और फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा। इसके अलावा बालक - बालिका वर्ग में अंडर 14 और 16 वर्ग में 60 मीटर, सौ मीटर, छह सौ मीटर तथा 800 मीटर दौड़ का आयोजन कराया गया। अंडर 14 वर्ग में बॉल थ्रो का आयोजन बालक - बालिका दोनों वर्गों के लिए कराया गया। शनिवार को बालक - बालिका वर्ग में वॉलीबॉल, फुटबॉल और साइकलिंग का आयोजन किया जाएगा। बालक वर्ग का कब्बड़ी मैच भी आज खेला जाएगा। खेल में प्र...