गया, जून 10 -- मारपीट की घटना के बाद इलाज कराने आये दो पक्षों के बीच अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी के परिसर में दोबारा से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान लाल मिर्च पाउडर भी फेंका जाने लगा। इस दौरान चिकित्सक और कर्मी भागते दिखे। मारपीट के दौरान अस्पताल परिसर में लगा वाटर कूलर भी क्षतिग्रस्त हो गया। अस्पताल के कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया। घायलों में छावनी मोहल्ला के रहने वाले मो. बादशाह, अनवरी खातून, गुड़िया, मो अलाउद्दीन, शाहीन खान, आरिफ हुसैन शामिल है, जिनका इलाज अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर किसी पक्ष की ओर से शाम तक टिकारी थाना में शिकायत नही की गई है। मारपीट का कारण जमीन से जुड़ा विवाद बताया जा ...