भागलपुर, नवम्बर 13 -- मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता बुधवार को जगदीशपुर के टिकानी रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले व्यापारी कक्ष का उद्घाटन किया। व्यापारी कक्ष का उद्घाटन डीआरएम और सीनियर डीसीएम मालदा डिवीजन मिस अंजना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने टिकानी स्टेशन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान बारीकी से एक-एक भवन एवं कमरों का निरीक्षण किया गया। साथ ही मौजूद अधिकारियों को स्टेशन में यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। स्टेशन के बाहर खुला नाला देखकर वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और उसे शीघ्र ढकवाने का निर्देश दिया। इस दौरान जब उनसे एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर विचार करेंगे। खासकर बाका-राजेंद्...