पीलीभीत, मई 17 -- पीलीभीत से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे युवकों की बाइक में वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवकों की वाहन से कुचलकर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बीसलपुर में थाना करेली क्षेत्र के गांव चपरौआ कुइंयां निवासी रघुवीर पुत्र प्यारेलाल 45 व बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव अकबराबाद निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र गिरधारीलाल 42 दोस्त हैं। बीते गुरुवार को दोनों बाइक से पीलीभीत में एक दोस्त के शादी समारोह में गये हुए थे। शादी समारोह से घर वापस लौटते समय जैसे ही वह रात्रि करीब 2.30 बजे टिकरी पहुंचे। तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन से कुचल कर दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक के परखच्...