गंगापार, नवम्बर 23 -- विकासखंड कौंधियारा के ग्राम पंचायत टिकरी में जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। लगभग 10 लाख रुपये की अनुमानित लागत वाली इस टंकी के फाउंडेशन की ढलाई पानी और दलदली मिट्टी में कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कराया जा रहा है, जिससे भविष्य में संरचना की स्थायित्व पर सवाल खड़े हो जाएंगे। शिकायतकर्ता आलोक रंजन शुक्ल, निवासी टिकरी ने संबंधित विभाग से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...