गंगापार, अक्टूबर 8 -- कौंधियारा, हिंस। कौंधियारा क्षेत्र के टिकरी चौराहे पर बुधवार सुबह दो दबंग युवकों ने एक युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित सचिन तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी ने बताया कि वह अकोढ़ा से घर लौट रहा था, तभी संतोष पांडेय और मोनू पांडेय ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया। हमले में सचिन घायल हो गया और उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...