गंगापार, मई 5 -- बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरी कला में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है।जल निगम ने अपने हाथ खड़े कर दिया है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरी कला में उत्तर प्रदेश ग्रामीण पेयजल योजना अंतर्गत एकल ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लगभग 12 साल पहले दो नलकूप लगवाया गया था। गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हनुमान लाल सिंह ने बताया कि एक पंप शुरू से ही बंद था। एक पंप से किसी तरह जलापूर्ति होती थी। लगभग एक माह पहले दूसरे नलकूप की मोटर खराब हो गई थी।वह अभी बन कर आई है किन्तु ठीक से पानी आपूर्ति नहीं कर पा रही है। गांव में लगे इंडिया मार्का हैंडपंपों में अधिकांश खराब हो गए हैं।उनकी मरम्मत नहीं हो रही है। इसके कारण हैंडपंप खड़े हो गए हैं। गांव के कुओं का पानी खारा है। इसके कारण वह पीने योग्य नहीं है। विभागीय अध...