पटना, फरवरी 17 -- बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है , वैसे -वैसे महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ गई है। महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस जहां 70 से कम सीट पर राजी होती नहीं दिख रही है। वहीं मुकेश सहनी की वीआईपी भी इस बार एक दर्जन से ज्यादा सीटों की आस लगाए बैठी है। इस बीच आज सीतमाढ़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुले मंच से अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि टिकट सबको चाहिए, लेकिन सीटें तो 243 ही हैं। इस बार किसी नेता के कहने पर टिकट नहीं दिया जाएगा। ठोक-ठाककर ऐसा प्रत्याशी चुना जाएगा, जो जनता के बीच रहे। सबको साथ लेकर चले, लालू जी की पार्टी आरजेडी की विचारधारा को मजबूत करे। ऐसे लोगों को टिकट देने का काम करेंगे। अगर कोई नेता कहता है कि इसको टिकट देना, उसको देना, तो बता दें तेजस्वी पर सरकार बनाने की जिम्...