बेगुसराय, जून 3 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन के मुख्य टिकट घर स्थित टिकट वेंडिंग मशीन के बंद होने से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। बरौनी जंक्शन पर तीन वेंडिंग मशीन है। इसमें से एक मशीन छह माह से अधिक से खराब पड़ी है जबकि अन्य दो मशीन पर भी एक भी कर्मी तैनात नहीं होने से दोनों मशीन बंद पड़ी है। मंगलवार को जंक्शन पर स्थित टिकट वेंडिंग मशीन के बंद होने से टिकट कटाने के लिए यात्रियों की भीड़ टिकट काउंटर पर उमड़ पड़ी। इस दौरान यात्रियों को भीषण गर्मी में लंबी कतार में लगने की विवशता बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...