लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कांग्रेस के जिला स्तरीय संगठन सृजन की समीक्षा बैठकों के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विधान सभा चुनावों में जिला अध्यक्षों की राय अहम होगी। वहीं, कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि आने वाले चुनावों में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि संगठन ही लोगों से संपर्क करता है और सड़क पर संघर्ष करता है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संत कबीर नगर, अयोध्या और अंबेडकर नगर जिलों की समीक्षा हुई। अजय राय ने कहा कि जिला इकाइयों में काम करने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं को अहमियत दी जाए। संगठन की अभी से सक्रियता ही आने वाले चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन का आधार बनेगा। यही वजह है कि टिकट वितरण मे...